Gold Silver Price Today: दूसरे दिन लुढ़के सोने-चांदी के भाव, जानिए ताजा भाव

व्यापार

सोने चांदी के वायदा भाव की शुरूआत नरम रही। घरेलू बाजार में दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 70,500 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 79,850 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्त रही। यह कॉन्ट्रैक्ट 701 रुपये की गिरावट के साथ 70,496 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,125 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,463 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 73,958 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज गिरावट के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 408 रुपये की गिरावट के साथ 80,171 रुपये के भाव पर खुला।