Gold Silver Rate Today: सोने चांदी के दाम में तेजी, जाने ताजा भाव

व्यापार

आज भारतीय वायदा बाजार में तेजी का माहौल दिखाई दे रहा है. सोना आज 200 रुपये तो चांदी 600 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है. आज सोना 211 रुपये के आसपास तेजी दिखाकर 71,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 71,554 पर बंद हुआ था. चांदी तो 641 रुपये चढ़कर 88,523 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. मंगलवार को सिल्वर 87,882 पर बंद हुआ था.