सोने-चांदी में धीरे-धीरे बढ़त आ रही है. आज तो गोल्ड-सिल्वर दोनों ही मेटल्स में अच्छी तेजी है. सोना आज 200 रुपये से ज्यादा उछला है और चांदी 600 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई है. भारतीय वायदा बाजार में दोनों ही मेटल्स तेजी पर कारोबार कर रहे हैं MCX पर आज सोना 204 रुपये (0.28%) की तेजी के साथ 72,872 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 72,668 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 629 रुपये (0.68%) की तेजी के साथ 93,461 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. कल चांदी 92,832 पर बंद हुई थी.