Gold Silver Price Today : सोने-चांदी के दामों में तेजी, जाने ताजा भाव

व्यापार

सोने-चांदी के दामों में तेजी लौटती हुई दिखाई दे रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच भारतीय बाजारों में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोना कल घरेलू बाजार में 200 रुपए चढ़कर 73,500 के पास बंद हुआ था. आज भी यहां बढ़त दिखाई दे रही है. MCX पर गोल्ड 115 रुपये (0.16%) की तेजी के साथ 73,586 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था. कल ये 73,471 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 273 रुपये (0.29%) चढ़कर 92,845 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 92,572 पर बंद हुई थी.