आज सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 64,860 रुपये है 24 कैरेट सोने की कीमत आज 70,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है आज कीमत में मामूली तेजी आई है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें बढ़ेगी. चांदी की रेट 81124 रुपए/किलो हो गई है।
