Gold Silver Rates Today : सोना और चांदी की कीमतों में हल्का परिवर्तन, जाने ताजा भाव

आज गुरूवार 5 जून को सोना और चांदी की कीमतों में हल्का परिवर्तन दिखाई दिया है, अब नए भाव के कारण सोने की कीमत 99,750 के करीब, जबकि चांदी की कीमत 1,04,000 के करीब पहुंच चुकी है। सराफा बाजार की ओर से जारी किए गए सोने और चांदी के नए भाव के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का रेट 91,450, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 99,750 और 18 ग्राम सोने का भाव 74830/- रुपए पर कारोबार करता हुआ नजर आया है। वहीं, 1 किलो चांदी का भाव 1,04,000 रुपए पहुंच चुका हैं।