Gold Silver Price : सोने मे तेजी, चांदी के भाव मे उछाल, जाने ताजा भाव

व्यापार

आज सोने मे तेजी और चांदी के भाव मे भारी उछाल देखा जा रही है. आज सोना लगभग 477 रूपये तेज होकर 77641 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 1005 रूपये तेज होकर 92780 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रही है मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 दिसम्बर वाली चांदी 91995 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ओपन हुई और 92780 प्रति किलोग्राम के हाई को टच किया है. वहीं 5 मार्च वाली चांदी 94494 रूपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 95179 पर ट्रेड कर रही है. 5 मई की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 96635 प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई.