Gold Silver Rates Today : सोने- चांदी की कीमत में बदलाव, जाने ताजा भाव

व्यापार

आज सोमवार को सोने की कीमतों में 600 और चांदी की दामों में 1000 रुपए का बदलाव आया है। नई दरों के बाद सोने के दाम 78,000 के और चांदी के रेट 93000 करीब पहुंच गए है। आज सोमवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी की नई कीमतों के मुताबिक, 22 कैरेट सोने के दाम 72, 350 , 24 कैरेट के दाम 78,910 और 18 ग्राम 59, 200 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। 1 किलो चांदी का भाव 93,000 रुपए चल रहा है।