सोने चांदी के वायदा भाव में बीते कुछ दिनों से आ रही गिरावट अब थम गई है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। आज सोने के वायदा भाव 75,500 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 89,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 190 रुपये की तेजी के साथ 75,541 रुपये के भाव पर खुला। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 165 रुपये की तेजी के साथ 89,347 रुपये पर खुला।