आज मंगलवार को सोने चांदी की कीमतों में फिर हल्का बदलाव आया है। नई दरों के बाद सोने के दाम 78,000 और चांदी के रेट 91,000 के पार पहुंच गए है। आज मंगलवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी की नई कीमतों के मुताबिक 22 कैरेट सोने के दाम 72, 140 , 24 कैरेट के दाम 78,690 और 18 ग्राम 59, 020 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। 1 किलो चांदी का भाव 91,400 रुपए चल रहा है
