आज गुरूवार को सोने और चांदी की कीमतों में फिर बदलाव आ गया है। आज 12 दिसंबर को सोने की कीमतों में 10 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है, जबकि चांदी के भाव में 100 रूपए प्रति किलो पर गिरावट देखी गई है। अब नई दरों के चलते सोने के भाव 79,480 के करीब और चांदी के भाव 95,400 पहुंच गए है। सराफा बाजार की ओर से जारी किए गए सोने चांदी के नए भाव के मुताबिक, आज 22 कैरेट सोने के रेट 72,860, वहीं 24 कैरेट के दाम 79,480 और 18 ग्राम 59,620 रुपए पर कारोबार कर रहे है। जबकि 1 किलो चांदी के लेटेस्ट रेट 95,400 रुपए पर पहुंच गए है।
