Gold Silver Rate Today : सोने-चांदी के भाव में परिवर्तन, जाने ताजा भाव

व्यापार

आज फिर सोने-चांदी के भाव में परिवर्तन देखने को मिला है। वहीं अब नए रेट के हिसाब से सोने का दाम 78,010 के करीब और चांदी का भाव 90,400 के करीब पहुंच गया है। आज गुरूवार को सराफा बाजार की ओर से जारी किए गए सोने और चांदी के नए भाव के अनुसार, आज यानी 2 जनवरी 2025 को 22 कैरेट सोने के दाम 71,510, वहीं 24 कैरेट के दाम 78,010 और 18 ग्राम 58,510 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। जबकि 1 किलो चांदी की कीमत 90,400रुपए चल रही है।