बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में अच्छी गिरावट देखने को मिली है सोने की कीमत 292 रुपये गिरकर 60,478 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 292 रुपये या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,478 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,539 लॉट का कारोबार हुआ।
सर्राफा बाजार में आज चांदी 650 रुपये टूटकर 74,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वहीं वायदा कारोबार में आज चांदी 865 रुपये गिरकर 71,252 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।