Gold Silver Rate Today : सोने के भाव में उछाल, चांदी में परिवर्तन नहीं, जाने ताजा भाव

व्यापार

आज शनिवार को सोने के भाव में 160 रुपए प्रति 10 ग्राम उछाल आया है लेकिन चांदी की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं आया है । नई दरों के बाद सोने के दाम 84,000 और चांदी के रेट 1 लाख के करीब पहुंच गए है। आज शनिवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी की नई कीमतों के मुताबिक, आज 22 कैरेट सोने के दाम 77, 600 , 24 कैरेट के दाम 84, 640 और 18 ग्राम 63, 490 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। 1 किलो चांदी का भाव 99, 500 रुपए चल रहा है।