सोने-चांदी के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सोने के वायदा भाव 86,875 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए, जबकि चांदी के भाव आज खुले तो तेजी के साथ लेकिन बाद में नरम पड़ गए। सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 130 रुपये की तेजी के साथ 86,816 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 86,686 रुपये था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 5 रुपये की तेजी के साथ 99,481 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 99,476 रुपये था।
