सोने के बढ़ते दामों को लेकर लोग बहुत परेशान थे, इस समय शादी का सीजन चल रहा है और सोना एक महत्वपूर्ण आभूषणों में गिना जाता है। इसके साथ-साथ कुछ लोग सोने में निवेश भी करते हैं। बात करें सोने की आज की कीमतों की तो ऐसा बताया जा रहा है कि 24 कैरेट सोने की तुलना में 22 और 18 कैरेट सोना सस्ता हुआ है।
गोल्ड सबसे कीमती और महंगी धातु में से एक है। साथ ही भारत में ये सबसे अहम निवेश माना जाता है। गोल्ड की वैल्यू सिर्फ गहनों के तौर पर ही नहीं बल्कि आर्ट और सिक्कों के तौर पर भी काफी बढ़ रही है। सोने के दामों में होने वाली बढ़ोत्तरी के बावजूद भारतीय लोग ज्यादातर गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। भारत में गोल्ड प्राइस पर सीधा असर होता है, ग्लोबल मार्केट के उतार-चढ़ाव और अमेरिकी डॉलर की मजबूती का। अगर आप गोल्ड पर निवेश करना चाहते हैं तो आपको गोल्ड का आज का प्राइस जानना बहुत जरूरी है।
MCX पर सोने की कीमतों में ₹200 से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है, 10 ग्राम सोने का रेट है 61330 रुपये, इसी तरह चांदी भी ₹300 के उछाल के साथ एक मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। MCX पर चांदी की कीमत है 72174 रुपये प्रति किलोग्राम।
विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। Comax पर सोने का भाव 2000 डॉलर प्रति ओंस है। तीन हफ्ते के बाद सोने का रेट 2000 डॉलर नीचे गिरा। और चांदी की कीमते भी comax पर 23.19 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गयी है।