सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल है. घरेलू वायदा बाजार हो या फिर विदेशी बाजार, दोनों मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती है. हालांकि, यह मजबूती रेंज में है, जिसकी वजह आने वाला रिटेल महंगाई का आंकड़ा है. इससे पहले बुलियन मार्केट में स्थिरता है.
घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी में करीब 200 तक की तेजी है MCX पर सोने का भाव 144 रुपए चढ़कर 62140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. चांदी भी 171 रुपए की मजबूती के साथ कारोबार कर रही है. MCX पर 1 किलोग्राम चांदी 72140 रुपए पर ट्रेड कर रही.