रायपुर : अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से दोनों कीमती धातुओं में इस सप्ताह जबरदस्त उतार-चढ़ाव रहा। सप्ताह के आखिर में सोना जहां 61,300 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) पर स्थिर रहा। वहीं, चांदी 1400 रुपये की गिरावट के सात 74,200 रुपये प्रति किलो हो गई।
मालूम हो कि चांदी की कीमतें 75,600 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट आने लगी। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में निवेश कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाता, इसलिए इसमें निवेश करना चाहिए।
त्योहारी सीजन में बढ़ेगी ग्राहकी की रफ्तार
इन दिनों सराफा संस्थानों में ग्राहकी भी सुस्त बनी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि अब त्योहारी सीजन में ही ग्राहकी की रफ्तार थोड़ी बढ़ेगी। सराफा संस्थानों में गहनों के नए फैशनेबल व पारंपरिक गहनों के साथ ही लाइटवेट गहनों की भी नई रेंज उपलब्ध है, इसे उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। कारोबार की रफ्तार बढ़ाने कुछ संस्थानों द्वारा बनवाइ में छूट आफर भी दिया जा रहा है।
गोल्ड लोन की मांग बढ़ी
गोल्ड लोन लेने वालों की तादाद इन दिनों बढ़ते जा रही है। प्रदेश में इस वर्ष जनवरी से लेकर जून तक 200 करोड़ से ज्यादा गोल्ड लोन बांटा जा चुका है। गोल्ड लोन देने वाले संस्थानों के साथ ही बैंकों द्वारा भी गोल्ड लोन पर आकर्षक आफर दिया जा रहा है, उपभोक्ताओं द्वारा भी इसे काफी पसंद किया जाता है।