Gold-Silver Price in Varanasi: धनतेरस से पहले सस्‍ता हुआ सोना, चांदी के भी गिरे दाम, चेक करें रेट

व्यापार

Gold price today, 21 October 2022 : सर्राफा की कीमतों में आज भी गिरावट आते हुए देखी गई है. विदेशी बाजारों से मिल रहे नकारात्मक संकेतों और घरेलू मांग में कमी की वजह से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना दिसंबर वायदा 0.42 फीसदी यानी 209 रुपये की गिरावट के साथ 49,934 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 0.85 फीसदी यानी 517 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है

बता दें, गुरुवार को एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 50,143 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी दिसंबर वायदा 56,653 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भावों में कमजोरी देखी गई है. हाजिर सोना 0.37 फीसदी यानी 6.09 डॉलर की गिरावट के साथ 1620.77 डॉलर प्रति औंस पर है. चांदी में 0.48 फीसदी यानी 0.08 डॉलर प्रति औंस की गिरावट दर्ज की गई है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 46,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 46,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, और मदुरै में 22 कैरेट सोने के रेट 46,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

चांदी के रेट
दिल्ली, मुंबई, पुणे, वडोदरा, जयपुर और लखनऊ में चांदी के रेट 56,150 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में चांदी के भाव 61,000 रुपये प्रति किलो पर हैं.