Gold-Silver Price Today: सावन के मौसम में भारतीय सर्राफा बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. दरअसल, मलमास के चलते लोग सोना-चांदी की खरीददारी से बच रहे हैं, जिसका सीधा असर सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है. हालांकि, आज यानी शनिवार (5 अगस्त) का दिन बाजार के लिए शांत रहा. 5 अगस्त की सुबह सोना-चांदी के दाम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला. शुक्रवार (4 अगस्त) का भाव ही टिका हुआ है.
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. 24 कैरेट से ज्यादा मानक का सोना नहीं मिलता है.
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.