Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम भी गिरे
सोने के दाम में मामूली गिरावट देखी गई, जिसके बाद सोने की कीमत 143097 प्रति दस ग्राम पर आ गई है. वहीं चांदी के दाम में 1322 रुपये की कटौती देखी जा रही है. एमसीएक्स पर मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी का भाव 290255 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. अगर कल से तुलना करें तो सोना 142400 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ जो कल के मुकाबले करीब 1000 रुपये की गिरावट दिखा रहा है. वहीं चांदी 286500 रुपये के स्तर पर खुली, जो कल के रिकॉर्ड स्तर से करीब 8000 से 10000 रुपये तक की भारी गिरावट दिखा रहा.
इस पूरे सप्ताह में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई है. ऐसे में सोने चांदी के दाम में ये छोटी सी गिरावट भी खरीदारों को राहत दे सकती है.
