Gold-Silver Price Today: फेस्टिव डिमांड के बीच गोल्ड-सिल्वर की कीमत लगातार नीचे आ रही है. डॉलर में मजबूती के बीच रुपये में गिरावट दर्ज हुई है, शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.35 पर था. इस दौरान सोना बुधवार, 12 अक्टूबर, 2022 को भी गिरावट पर है. आज सुबह सोने में 250 रुपये तक की गिरावट आई थी, हालांकि, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर आज भी 50,800 के रेंज में बना हुआ है. सुबह 10:20 पर एमसीएक्स पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट का गोल्ड 249 की गिरावट लेकर 50,847 पर था. 10:40 तक इसकी कीमत में 295 रुपये या 0.58% की गिरावट आ गई थी और यह 50,801 के लेवल पर आ गया था.
इस दौरान सिल्वर फ्यूचर 843 रुपये या 1.44% की गिरावट लेकर 57,692 रुपये किलोग्राम के स्तर पर था. इसका एवरेज प्राइस 57,729 रुपये प्रति यूनिट पर दर्ज हो रहा था. पिछले सेशन में यह 58,535 पर बंद हुआ था.
अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की देखें तो Nasdaq पर यूएस गोल्ड 10.80 डॉलर या 0.64% की तेजी आई थी और 1686 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ. सिल्वर 0.128 या 0.65% की गिरावट लेकर 19.487 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था.
अगर सर्राफा बाजार की कीमतों पर नजर डालें तो गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर ऐसे चल रहे हैं-
Fine Gold (999)- 5,074
– 22 KT- 4,952
– 20 KT- 4,516
– 18 KT- 4,110
– 14 KT- 3,272
– Silver (999)- 57,614
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
– 999- 50,736 रुपये प्रति 10 ग्राम
– 995- 50,533
– 916- 46,474
– 750- 38,052
– 585- 29,681
– Silver- 57,614
हाजिर बाजार में कितना गिरा सोना
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेटल्स की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 343 रुपये टूटकर 51,105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, चांदी 1,071 रुपये गिरकर 58,652 प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 59,723 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.