Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

व्यापार

Gold-Silver Rates Today, April 24: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 24 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60096 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 74209 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60191 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  60096 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर  59855 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55048 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45072 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35156 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 74209 रुपये की हो गई है.

शुद्धता शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 60191 60096
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 59950 59855
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 55135 55048
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 45143 45072
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 35212 35156
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 74773 74209

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.