Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav : सोने ने बनाया रिकॉर्ड,पहली बार कीमतें 61250 रुपये पर, चांदी भी 77000 के पार

व्यापार

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai 04 May 2023 : सोने की कीमत (Gold price) गुरुवार को भारत में नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव, गुरूवार सुबह 380 रुपये की तेजी के साथ 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का भाव 2,049.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। पिछले एक साल में सोने की कीमत में 18 फीसदी की तेजी आई है। वहीं चांदी की कीमतें भी शुरुआती कारोबार में 750 रुपये बढ़कर 77130 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी की कीमत 26.05 डॉलर प्रति औंस हो गई है। वहीं चांदी पिछले एक साल में 20.82 फीसदी महंगी हुई है।

क्रेमलिन पर ड्रोन हमला और फेड रिजर्व का असर
सोने की कीमतों में ग्लोबल फैक्टर का सीधा असर दिख रहा है। एक तरफ रुस के इस दावे से ग्लोबल संकट और गहराने का खतरा बढ़ गया है कि यूक्रेन ने पुतिन की हत्या करने की कोशिश की है। इसके अलावा अमेरिकी फेड रिजर्व ने एक बार फिर नीतिगत दरों में बढ़ोतरी कर दी है। फेड रिजर्व ने मई की पॉलिसी में नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। फेड रिजर्व ने लगातार 10 वीं बार नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही अमेरिका में गहराते बैंकिंग संकट ने भी अनिश्चितता पैदा की है।

बुधवार को भी सोने का भाव 670 रुपये की तेजी के साथ 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 1,150 रुपये की तेजी के साथ 76,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,015 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी बढ़कर 25.34 डॉलर प्रति औंस हो गई।रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स में सोना 2,000 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर स्थिर रहा, क्योंकि निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को लेकर फैसले पर थी।