हाजिर सोना गिरावट के साथ 1,929.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,931.90 डॉलर पर बंद हुआ.
हाजिर चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 24.54 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. प्लेटिनम 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 960.57 डॉलर और पैलेडियम 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 2,264.22 डॉलर पर बंद हुआ. दोनों धातुओं में लगातार पांचवीं साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई.
24 Carat (24K) सोने के दाम
- चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 53270 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- मुंबई में सोने का भाव लगभग 52640 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
- नई दिल्ली में करीब 52640 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 52640 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
- बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 52640 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
- हैदराबाद में सोने का भाव करीब 52640 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
- केरल में सोने का भाव करीब 52640 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
- अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 52630 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- लखनऊ में करीब 52690 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- पटना में सोने का भाव करीब 52740 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- नागपुर में सोने का भाव करीब 52740 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 52640 रुपए प्रति 10 ग्राम है.