महाराष्ट्र : मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो विदेशी महिलाओं के पास से 32.79 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 19.15 करोड़ रुपए बताई जा रही है. आरोपी महिलाओं ने सोने को अंडरगारमेंट्स और बैगेज में छिपाकर रखा था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि दो विदेशी महिलाएं सोने की तस्करी में शामिल हैं. दोनों अफ्रीकी देश से आ रही है. इसके बाद संदेह के आधार पर दो महिला यात्रियों की सघन तलाशी ली गई. दोनों महिलाओं ने अंडरगारमेंट्स और बैगेज में सोना छिपाकर रखा था. कस्टम विभाग के मुताबिक, जब्त किए गए सोने की वजन करीब 32.79 किलो है. इसकी कीम 19.15 करोड़ रुपए है. दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर के उनसे पूछताछ की जा रही है. उनके साथियों की तलाश जारी है
