ओडिशा में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है. रायगढ़ा में अंबाडाला के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी के चार डिब्बे डीरेल हुए हैं. दुर्घटना के समय ट्रेन वेदांता लिमिटेड द्वारा बिछाए गए विशेष ट्रैक पर चल रही थी.
हालांकि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बावजूद इस मार्ग पर रेल आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है. घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी ट्रैक से गुजर रही थी. पटरी से उतरने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.