गूगल ने लॉन्च किया नया वर्कस्पेस स्टूडियो टूल, मिनटों में बन जाएगा AI एजेंट

गूगल ने I/O 2024 में टीज किए गए वर्कस्पेस स्टूडियो को अब आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह नया टूल जेमिनी 3 की ताकत पर काम करता है और यूजर्स को आसानी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एजेंट बनाने की सुविधा देता है। पहले इसे वर्कस्पेस फ्लोज कहा जाता था। टूल जीमेल, चैट और ड्राइव जैसे गूगल ऐप्स के साथ सीधा काम करता है और रोजमर्रा के डिजिटल कामों को तेज और आसान बनाने के लिए बनाया गया है।

वर्कस्पेस स्टूडियो की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी कोडिंग की जरूरत नहीं होती। यूजर सिर्फ आसान भाषा में एक निर्देश लिखता है और AI उसी आधार पर पूरा ऑटोमेशन तैयार कर देता है। यह टूल ईमेल में सवाल पहचान सकता है, अहम जानकारी निकाल सकता है और जरूरी फाइलें तैयार कर सकता है। हर गूगल ऐप में जेमिनी के पास एक शॉर्टकट दिया गया है, जिससे एजेंट बनाना और संभालना और भी आसान हो जाता है।

वर्कस्पेस स्टूडियो के एजेंट जेमिनी की समझ के कारण सिर्फ तय नियमों पर नहीं चलते, बल्कि स्थिति के अनुसार खुद को बदल भी लेते हैं।

ये एजेंट ईमेल से एक्शन आइटम, इनवॉइस नंबर और अटैचमेंट जैसी अहम जानकारी निकाल सकते हैं।

3 हिस्सों में काम करने वाला यह सिस्टम (ट्रिगर, स्टेप्स और वेरिएबल्स) यूजर के हर निर्देश को समझकर स्मार्ट तरीके से पूरा करता है।

इससे महंगे और लंबे वर्कफ्लो भी मिनटों में ऑटोमेट हो जाते हैं।

गूगल का लक्ष्य है कि हर कर्मचारी अपने काम के लिए खुद का एजेंट बना सके, ताकि समय बचाने के साथ काम भी तेज हो सके। यह टूल पहले एंटरप्राइज ग्राहकों में परीक्षण में था और अब इसे बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराया जा रहा है। आने वाले हफ्तों में यह बिजनेस स्टार्टर, एंटरप्राइज प्लान, एजुकेशन प्लान और गूगल AI प्रो तथा AI अल्ट्रा यूजर्स को मिलने लगेगा। कंपनियों के लिए यह टूल बड़े बदलाव ला सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *