शंकरनगर स्थित दूरदर्शन कार्यालय के सामने शनिवार-रविवार आधी रात नशे धुत एक दर्जन युवक-युवतियों ने रोड पर जमकर हंगामा किया। रोड के बीचोबीच गाड़ी रोककर उन्होंने काफी देर तक डांस किया। रोड से गुजरने वालों को वे रास्ता भी नहीं दे रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनका वीडिया बनाया और वायरल कर दिया।
पुलिस ने उस वीडियो के आधार पर नशेड़ी युवक-युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों के अनुसार गाड़ी नंबर के आधार पर उनका पता लगाया जा रहा है। कुछ नाम सामने आ गए हैं। फुटेज के आधार पर उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वीडियाे में साफ दिख रहा है कि दो गाड़ियों को बीच रोड में रोककर युवक-युवती हंगामा कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दौरान कार में लगा साउंड सिस्टम तेज आवाज से बज रहा था। इस वजह से पीछे से आने वाले वाहनों की आवाजें भी हंगामा करने वाले युवकों को सुनाई नहीं दे रही थी।
थाने में लगवाई उठक-बैठक : सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हुड़दंग करने वाले युवकों को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। खम्हारडीह थाने में इन आरोपियों से कान पकड़वाकर उठक-बैठक भी कराई गई। पुलिस ने सिविल लाइन में रहने वाले संजय सिंह राजपूत, निखिल एस पिल्ले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना खम्हारडीह के साथ उनके पांच दोस्तों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की।