सरकार ने सितम्बर में GST से 1.63 लाख करोड़ जुटाए, पिछले साल से 10.2% ज्यादा…

व्यापार

वित्त मंत्रालय ने 1 अक्टूबर को जानकारी दी कि सितंबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन साल-दर-साल 10.2 फीसदी बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया है. सितंबर में 1.63 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन अगस्त की तुलना में 2.3 फीसदी अधिक है. यह लगातार सातवां महीना है जब मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर आया है. 2023-24 के बजट के अनुसार केंद्र को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़ेगा. जीएसटी डेटा के अनुसार 2023-24 में एवरेज मंथली कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

सितंबर 2023 में 1,62,712 करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन में CGST 29,818 करोड़ रुपये, SGST 37,657 करोड़ रुपये, IGST 83,623 करोड़ रुपये (गुड्स इंपोर्ट पर कलेक्ट 41145 करोड़ सहित) और सेस 11,613 करोड़ रुपये (गुड्स इंपोर्ट पर कलेक्ट 881 करोड़ सहित है

GST कलेक्शन में लगातार हो रही बढ़ोतरी

पिछले कुछ वर्षों में मंथली जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है. 2017-18 में प्रति माह औसतन 1 लाख करोड़ रुपये से कम था. महामारी से प्रभावित 20202-21 के बाद कलेक्शन तेजी से बढ़कर 2022-23 में औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपये हो गया. सितंबर में सरकार ने इंटीग्रेटेड जीएसटी से सेट्रल जीएसटी को 33,736 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी को 27,578 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया. सेटलमेंट के बाद महीने का कुल रेवेन्यू केंद्र के लिए 63,555 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी के लिए 65,235 करोड़ रुपये था