C.G NEWS : पीएससी के कारनामों की कुंडली तैयार कर रही सरकार, सौंपेगी दस्तावेज

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी ) की पिछली परीक्षाओं में हुई कथित अनियमितताओं, गड़बड़ियों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के पहले राज्य सरकार इस घोटाले की कुंडली तैयार करने में जुटी है। राज्य सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार जांच सौंपने से पहले या तो राज्य में ही एफआईआर कराई। जाएगी या सीबीआई खुद एफआईआर करेगी। ये दोनों विकल्प अभी खुले हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 3 जनवरी को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला किया गया था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी।

पीएससी घोटले के संबंध में यह महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है कि राज्य सरकार द्वारा मामले की सीबीआई जांच कराने का निर्णय लेने के बाद से ही खुद सीबीआई ने मामले से संबंधित तथ्यों को जुटाना शुरू कर दिया है। जानकारी मिली है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय जब ये मामला सामने आया था, उस समय भाजपा से जुड़े कुछ नेताओं ने इस मुद्दे को राजनीतिक रूप से सामने लाने की कोशिश की थी। अब सीबीआई ऐसे नेताओं से संपर्क कर उनके पास उपलब्ध जानकारी लेने का प्रयास शुरू कर चुकी है।

आरोप के मुताबिक सीजी पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, राजभवन सेक्रेटरी अमृत खलको समेत कई अधिकारियों के बेटे-बेटियों और करीबी रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी जैसे पदों पर नियुक्ति देने के आरोप लगे हैं। मामले को लेकर पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता ननकीराम कंवर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।