महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को अपने बयान विवाद बढ़ने के बाद माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुंबई के विकास में कुछ समुदायों के योगदान की प्रशंसा करने के दौरान मुझसे कुछ चूक हो गई.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश के विकास में सभी का विशेष योगदान रहता है. उन्होंने कहा कि संबंधित प्रदेश की उदारता व सबको साथ लेकर चलने की उज्ज्वल परम्परा से ही आज देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि पिछले करीब तीन साल में महाराष्ट्र की जनता से मुझे अपार प्रेम मिला है. मैंने महाराष्ट्र और मराठी भाषा का सम्मान बढ़ाने का पूरा प्रयास किया है लेकिन कार्यक्रम में भाषण देने के दौरान मुझसे कुछ भूल हो गई. महाराष्ट्र जैसे महान प्रदेश की कल्पना में भी अवमानना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा,” इस राज्य सेवक को माफ कर जनता अपने विशाल हृदय का परिचय देगी.”