राज्यपाल ने भगवान श्री राजीव लोचन की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : राजिम कुंभ कल्प मेला के शुभारंभ अवसर पर कल राज्यपाल रमेन डेका ने सबसे पहले भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात महानदी की महाआरती में शामिल हुए । पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर महानदी की महाआरती कराई। राज्यपाल श्री डेका सहित साधु संतों ने पूरे विधि विधान से महानदी आरती की। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।