आरती सिंह की शादी में शामिल हुए गोविंदा, भांजी को दिया आशीर्वाद

मनोरंजन

बीते गुरुवार गोविंदा भांजी आरती सिंह की शादी में पहुंचे। इस शादी में वे अपने बेटे यश के साथ पहुंचे थे। उनकी पत्नी सुनीता इस फंक्शन में नहीं दिखाई दीं। गोविंदा के इस एक्शन से अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने भांजे कृष्णा के साथ सभी गिले-शिकवे दूर कर लिए हैं। गोविंदा भांजी को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पैपराजी से बात भी की। गोविंदा के आने पर कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा ने भी खुशी जाहिर की। कृष्णा ने कहा- आज मैं बहुत खुश हूं। आरती और हम सब के लिए आज बहुत खुशी का दिन है। मामा को देखकर बहुत ही ज्यादा खुशी हुई। ये हमारे दिल की बात है। हमारा एक इमोशनल कनेक्ट है। गोविंदा ने आने पर कश्मीरा ने भी खुशी जताई। उन्होंने कहा- मैंने उनके पैर भी छुए। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। उन्होंने (गोविंदा) मेरे दोनों बच्चों को भी आशीर्वाद दिया, जिससे मैं और ज्यादा खुश हूं।