तलाक की खबरों को गोविंदा के वकील ने किया खारिज, बोले – कोई केस नहीं, सब ठीक हो रहा है

गोविंदा के वकील ने एक्टर और सुनीता आहूजा से जुड़ी तलाक की खबरों को खारिज किया है। वकील ललित बिंद्रा ने साफ कहा -“कोई केस नहीं है, सब कुछ सुलझ रहा है। यह सब लोग पुरानी चीजें उठाकर डाल रहे हैं।” गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें कल से चर्चा में हैं। यह तब शुरू हुआ जब हाउटरफ्लाई ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक का केस दायर किया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोर्ट ने गोविंदा को पेश होने का नोटिस भेजा था, लेकिन वे व्यक्तिगत रूप से तब तक पेश नहीं हुए जब तक मई 2025 में शो कॉज नोटिस जारी नहीं किया गया। जून 2025 से दोनों कोर्ट द्वारा अनिवार्य काउंसलिंग सेशन में मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

सुनीता आहूजा ने हाल ही में व्लॉगिंग शुरू की है। अपने हालिया व्लॉग में सुनीता आहूजा तलाक की अफवाहों पर बात करती नजर आई थीं। वीडियो में वह एक मंदिर में जाती हुई दिखाई दीं, जहां पुजारी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही महालक्ष्मी मंदिर जाती रही हैं। रोते हुए बोली थीं, ‘जब मैं गोविंदा से मिली, तब मैंने मां से यही मांगा था कि मेरी शादी उससे हो जाए और हमारा जीवन अच्छा चले। मां ने मेरी सारी मनोकामनाएं पूरी कीं। हमें बच्चे भी हुए। लेकिन सब कुछ आसानी से नहीं मिलता, रिश्तों में कभी-कभी ऊंच-नीच हो जाती हैफिर भी मैं मां पर पूरा भरोसा करती हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *