बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और नेता गोविंदा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें दोनों सफेद कुर्ता पहने हुए एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. गोविंदा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मुंबई में कैंपेन के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी.”
इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. गोविंदा के फैंस और फॉलोअर्स इस तस्वीर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. गोविंदा, जिन्होंने अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता है, अब राजनीति में भी अपनी पहचान बना रहे हैं