उत्तराखंड: चमोली जिले में आज बुधवार सुबह गोविंदघाट के पास अचानक पहाड़ी टूट गई, जिससे हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया। चमोली जिले में हिमस्खलन का खतरा बरकरार है। मौसम विभाग ने आठ मार्च से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। चमोली जिले में इससे पहले मंगलवार को भी मौसम खराब रहा। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि पूर्वाह्न 11 बजे मौसम सामान्य हुआ और धूप खिली लेकिन देर शाम को फिर मौसम खराब हो गया।
#WATCH | उत्तराखंड: चमोली जिले में गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला सस्पेंशन मोटर पुल भूस्खलन के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गोविंदघाट के सामने पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े पत्थरों की चपेट में आने से पुल ढह गया।
(वीडियो सोर्स: हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन के… pic.twitter.com/OvL3rxZcBS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2025