‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘राम तेरी गंगा मेली’ जैसी फिल्मों में नजर आई वेटरन एक्ट्रेस सुषमा सेठ की नातिन मिहिका सेठ का निधन हो गया है। 23 साल की मिहिका लंबे वक्त से बीमार थीं। उन्होंने 5 अगस्त को आखिरी सांस ली। मिहिका के निधन की जानकारी उनकी मां और एक्ट्रेस दिव्या सेठ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। दिव्या ने इस पोस्ट के जरिए यह जानकारी भी दी कि परिवार के सदस्य 8 अगस्त को मिहिका के लिए एक प्रेयर मीट आयोजित करने वाले हैं। दिव्या की बेटी मिहिका को पहले बुखार हुआ और उसके बाद वो लगातार बीमार होती चली गईं। 5 अगस्त को उन्होंने इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। मिहिका के निधन के बाद उनकी मां ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को शाम 4 से 6 बजे तक मुंबई के सिंध कॉलोनी क्लब हाउस में मिहिका के लिए प्रार्थन सभा रखी गई है। पोस्ट में दिव्या और उनके पति सिद्धार्थ ने लिखा, ‘बेहद दुख के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारी प्यारी मिहिका शाह अब हमारे बीच नहीं है।’