CG : पोते ने पेट्रोल डालकर दादा को जिंदा जलाया, जमीन बंटवारे से नाराज पोते ने रची साजिश

छत्तीसगढ़ : कबीरधाम जिले में एक युवक ने अपने ही दादा को जिंदा जला दिया। आरोपी इस बात से नाराज था कि दादा ने अपनी जमीन का बड़ा हिस्सा उसके पिता को न देकर अपने अन्य बेटों को दे दिया था। इससे नाराज आरोपी ने पेट्रोल छिड़ककर दादा को आग के हवाले कर दिया। इस जघन्य अपराध का खुलासा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र के बामी गांव का है। बुधवार रात झाड़ी राम साहू अपने घर के बाहर बाड़ी में खाट पर सो रहे थे। तभी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। आग की लपटों में घिरे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मामला रहस्यमय प्रतीत हो रहा था लेकिन जब पुलिस ने मृतक के परिजनों से गहराई से पूछताछ की तो चौकाने वाला सच सामने आया।
मृतक झाड़ी राम साहू के तीन बेटे हैं जिनमें से दो को उन्होंने संपत्ति का बंटवारा कर दे दिया था। लेकिन मंझले बेटे के हिस्से का कुछ हिस्सा रोक दिया था जिससे नाराज होकर उसी बेटे का बेटा यानी मृतक का पोता खौफनाक योजना बनाकर अपने ही दादा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर सीन रिक्रिएट कर डेमो भी कराया जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।