रायपुर में B.Ed प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की ‘आभार रैली’, समायोजन के फैसले पर जताई खुशी

छत्तीसगढ़ : रायपुर में आज सोमवार को बड़ी संख्या में बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने आभार रैली निकाली। आभार रैली के जरिए प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया. आभार रैली में शामिल शिक्षकों ने कहा कि सीएम विष्णु देव साय ने हमारे पक्ष में ऐतिहासिक और न्यायपूर्ण फैसला लिया है. हाल ही में बर्खास्त किए गए बी.एड. सहायक शिक्षकों को “सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान)” के पद पर समायोजित करने का ऐलान साय कैबिनेट ने किया है.

शिक्षकों ने कहा कि बीते चार महीनों से आंदोलनरत हम शिक्षकों की पीड़ा को समझते हुए शासन की ओर से लिया गया यह निर्णय न केवल मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है, बल्कि रामराज्य की दिशा में प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. शिक्षकों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय तथा शिक्षा विभाग का आभार जताते हुए उनको धन्यवाद भी दिया. सरकार का आभार जताने पहुंचे शिक्षकों ने समायोजन प्रक्रिया को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने की मांग भी दोहराई. आभार रैली में उमड़े अभूतपूर्व जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश के बी.एड. प्रशिक्षित शिक्षक शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तत्पर हैं और शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने को प्रतिबद्ध हैं.

छत्तीसगढ़ में बर्खास्त 2621 बीएड शिक्षकों को बहाल कर दिया गया है. ये सभी सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित किये जाएंगे. साय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है. नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में 126 दिनों तक चले बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों का आंदोलन 18 अप्रैल को खत्म हुआ. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के बाद प्रदर्शनकारियों ने यह आंदोलन समाप्त किया. इससे पहले शिक्षकों ने सामूहिक मुंडन भी कराया था और अंगारों पर चलकर सरकार से न्याय किए जाने की मांग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed