India Vs Australia 2023 1st one Day Mohali Live Score, Highlights,Cricket Commentary in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज (22 सितंबर) है. 24 सितंबर को इंदौर में दूसरा वनडे और 27 सितंबर को राजकोट में भिड़ंत होगी. इस सीरीज को यदि टीम इंडिया जीतती है तो वह आईसीसी रैंकिंंग में नंबर एक टीम बन जाएगी.
नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे. मैच में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल रहे हैं. इस मैच में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
Early success for #TeamIndia!
A wicket for @MdShami11 as Shubman Gill takes the catch.
Australia lose Mitchell Marsh.
Live – https://t.co/F3rj8GI20u… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cNcwJeQiXN
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023