जगदलपुर : बस्तर में सीआरपीएफ जवान के लिए पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में 28 तारीख को एडमिट हुए अकन राव 153 बीजापुर बटालियन सीआरपीएफ में पदस्थ हैं.
मलेरिया की शिकायत में इन्हें डिमरापाल में 28 तारीख को एडमिट कराया गया था. स्थिति गंभीर होने की वजह से इन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके लिए डिमरापाल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.
डिमरापाल से गुरु गोविंद सिंह चौक कोर्ट तिराहा चांदनी चौक शहीद पार्क होते हुए इन्हें मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर लाया जाएगा. जहां से इन्हें दिल्ली एम्स ले जाया जाएगा. एयर एंबुलेंस से एयर लिफ्ट किया जाएगा.
मलेरिया से पीड़ित सीआरपीएफ के जवान को दिल्ली भेजने पहली बार बस्तर में बनाया गया 10 किमी का ग्रीन कॉरिडोर। एयर एम्बुलेंस की सहायता से भेजा जा रहा दिल्ली। जवान बीजापुर में पदस्त था। बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए आज भी इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/f5Dh3wdYHs
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) July 31, 2023