CG : 22 ठिकानों पर GST अफसरों की रेड.. कारोबारियों पर लगेगा करोड़ों का जुर्माना

छत्तीसगढ़ के जीएसटी विभाग ने बीते महीने रायपुर समेत प्रदेशभर के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर बड़ा अभियान चलाया था। इन छापों में रायपुर से सटे इलाके में संचालित एक बड़ी गुटखा फैक्ट्री भी शामिल रही, जहां पर भारी मात्रा में कर चोरी के सबूत मिले थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब इस पूरे मामले में दस्तावेजों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही एक बड़ा खुलासा किए जाने की संभावना है।
जांच के शुरुआती चरण में ही 5 करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी चोरी की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद विभाग की विशेष टीम ने हर एक कारोबारी संस्थान के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। अफसरों ने कारोबारी ठिकानों पर मिले खातों, बिलों, स्टॉक रजिस्टर और अन्य व्यावसायिक रिकॉर्ड को खंगालते हुए लगातार कार्रवाई को आगे बढ़ाया है। अब उम्मीद की जा रही है कि इन छापों के परिणामस्वरूप विभाग को करोड़ों रुपए का बकाया टैक्स वसूली में मिलेगा। जीएसटी विभाग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि टैक्स चोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अफसरों ने सभी कारोबारियों को सख्त चेतावनी दी है कि बिना टैक्स चुकाए कोई भी व्यापार अब संभव नहीं होगा। विभाग की सख्ती और निगरानी का ही नतीजा है कि बीते तिमाही में छत्तीसगढ़ देश के टॉप जीएसटी संग्रह करने वाले राज्यों में शामिल रहा है।
विभाग इस बार भी जीएसटी संग्रह में पिछली तिमाही जैसा ही रिकॉर्ड बनाए रखने की तैयारी में है। सभी व्यापारियों से अपील की गई है कि वे समय पर अपने कर का भुगतान करें और कोई भी टैक्स लंबित न रखें।