GST Revenue: जुलाई में सरकार की हुई बंपर कमाई, GST से खाते में आए इतने करोड़ रुपये

राष्ट्रीय

GST Revenue Collected: केंद्र की मोदी सरकार की जुलाई महीने में जीएसटी से बंपर कमाई हुई है. सरकार को जीएसटी के जरिए 1,48,995 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई हुई है, जो दूसरी सबसे ज्यादा है.