गुजरात में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. यहां 29 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं. गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, अगले तीन घंटों में सौराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान जताया है. जबकि 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की आशंका के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी ली है
सीएम पटेल ने ट्वीट किया, ”पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में भारी बारिश के हालात को देखते हुए फोन पर मुझसे बात की और राहत एवं बचाव कार्य का ब्यौरा लिया. उन्होंने आमजन और मवेशियों की सुरक्षा के लिए सुझाव दिए. साथ ही, केंद्र सरकार ने गुजरात को हर जरूरी सहायता का आश्वासन दिया है.” पटेल ने कहा कि पीएम गुजरात के हालात पर नजर रखे हुए हैं. उनके मन में गुजरात के लिए लोगों के गहरा प्यार है. प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जब भी जरूरत पड़ी, वह गुजरात और राज्य की जनता के साथ खड़े रहे हैं. अपना अमूल्य सुझाव देते रहे हैं.