Gujarat Polls Update: साबरकांठा में सबसे ज्यादा वोटिंग, गुजरात के बाकी जिलों का ये हाल

राष्ट्रीय

Gujarat Polls Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं. लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस हावी रही थी और 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं.

विरमगाम में 5 बजे पोलिंग बूथ के गेट बंद

गुजरात के विरमगाम में सुरक्षाकर्मियों ने 5 बजे तालुका स्कूल स्थित पोलिंग बूथ के गेट बंद कर दिए. इसके बाद देरी से आए किसी भी वोटर को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा.

3 बजे तक 50.51 फीसदी मतदान

अहमदाबाद- 44.67%
आणंद- 53.75%
अरवल्ली – 54.19%
बनासकांठा- 55.52%
छोटाउदयपुर- 54.40%
दाहोद- 46.17%
गांधीनगर- 52.05%
खेड़ा- 53.94%
मेहसाणा- 51.33%
महीसागर- 48.54%
पंचमहल- 53.84%
पाटन- 50.97%
साबरकांठा- 57.23%
वडोदरा- 49.69%

पीएम मोदी की मां ने डाला वोट

पीएम मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में वोट डाला. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे और पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी भी मौजूद रहे. हीराबेन की उम्र करीब 100 साल है.