प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को गुजरात के वड़ोदरा में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. इस कॉम्प्लेक्स में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनेंगे. स्पेन और भारत के बीच 56 विमान बनाने का समझौता हुआ है. इस मौके पर पीएम मोदी ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा (Ratan Tata) को याद किया. उन्होंने कहा कि आज अगर वो हमारे साथ होते, तो उन्हें बहुत खुशी होती. PM Modi ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करते हुए रतन टाटा को याद करते हुए कहा कि, ‘हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया. अगर वो आज हमारे बीच होते, तो उन्हें बेहद खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, उन्हें जरूर खुशी होगी.’ प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संबोधित करते हुए आगे कहा कि यह सी-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है.
आज के खास अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रतन टाटा जी को किया याद… pic.twitter.com/bJIL6FjT0W
— pavankumar Chawla (@bjp_chawla35063) October 28, 2024
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए एक फैक्ट्री लगाने का फैसला किया गया था. फैक्ट्री को रिकॉर्ड समय में प्रोडक्शन के लिए तैयार भी कर दिया गया था और आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच को दूसरे देशों में निर्यात कर रहे हैं. PM Modi ने भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान भी दूसरे देशों में निर्यात किए जाएंगे.