गुजरात में बारिश का ऐसा कहर बरपा है कि कई इलाके, घर, सोसायटी जब जलमग्न नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है. मछुआरों को अगले दो दिन के लिए समुद्र में न जाने के लिए भी कहा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से आज सुबह बात की और गुजरात में बाढ़ की स्थिति और राहत और बचाव की जानकारी ली. वहीं दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है भारी बारिश के कारण गुजरात में वडोदरा के अकोटा स्टेडियम क्षेत्र में पानी भर गया. पानी इस कदर भर गया कि एक घर की छत पर यहां बाद में मगरमच्छ देखा गया. ऐसी ही तस्वीर अहमदाबाद में दिखी जहां एक मगरमच्छ रिहाइशी इलाके में घूमता हुआ दिखा. बाद में इसे लोगों ने पकड़कर रस्सियों से बांधा.
प्रयागराज में एक बार फिर गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है. भारी बारिश के बाद संगम तट पर जलभराव नजर आय़ा. गंगा नदीं इस समय उफान पर हैं. नदियों के जलस्तर बढ़ने से एक बार प्रशासन ने फिर अलर्ट जारी किया है.
#WATCH: भारी बारिश के कारण वडोदरा के अकोटा स्टेडियम क्षेत्र में पानी भर जाने से एक घर की छत पर मगरमच्छ देखा गया।
.
.
.#Gujarat #Vadodara #KanganaRanaut #NationalSportsDay #11yearsOfInjustice #AEWDynamite #HBDKingNagarjuna #Hindusthanpost #Hindinews pic.twitter.com/5Q7bYT1rTe— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) August 29, 2024