गुजरात के विभिन्न इलाकों में पिछले 36 घंटों में भारी बारिश हुई और अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है। इस भारी बारिश से लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिणी गुजरात के वलसाड, सूरत, नवसारी और तापी जिले के निचले स्तरीय इलाको में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया।
गुरुवार की सुबह को बारिश के कारण अहमदाबाद के कुछ इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। पिछले 36 घंटों में गुरुवार की सुबह छह बजे तक वलसाड जिले के पारडी तालुका में 182 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा वलसाड तालुका में 177 मिमी, सूरत के पलसाना तालुका में 171 मिमी, तापी के वालोड तालुका में 166 मिमी, नवसारी जिले के खेरगाम और वलसाड जिले के धरमपुर जिले में 157 मिमी, सूरत के कामरेज में 152 मिमी और वलसाड के उमरग्राम में 143 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
#Rain #GujaratRain #GujaratiNews
मानसून ने पुरे गुजरात को कवर किया पिछले 24 घंटो में राज्य के 224 तहसीलों में बारिश रिकॉर्ड की गयी
पिछले 24 घंटों में गुजरात के जूनागढ़, तापी, वलसाड, नवसारी, राजकोट, गिर-सोमनाथ, कच्छ तथा सुरेंद्रनगर जिलों के कई इलाकों में भरी बातिश
आज सुबह भी… pic.twitter.com/0TlulD17TH
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) June 30, 2023
सूरत के मांडवी, पोरबंदर और केशोद के कुटियाना के अलावा जूनागढ़ के विसावदर में इस दौरान 100 मिमी से भी अधिक बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिन के दौरान जारी अपने पूर्वामुमान में गुरुवार को दक्षिण गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई थी। उन्होंने गुजरात के उत्तर, मध्य और सौराष्ट्र के कुछ स्थानों के अलावा वडोदरा, अमरेली और जूनागढ़ जिले में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी।
शुक्रवार को भी गुजरात के नवसारी, वलसाड, दाहोद, साबरकांठा, महिसागर, वडोदरा, तापी, भरूच और जूनागढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं शनिवार को दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।