गुजरात जायंट्स को लगातार चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। रविवार को गुजरात को दिल्ला कैपिटल्स ने 25 रन से हराया। अब गुजरात को टूर्नामेंट में जीवित रहने के लिए हर मुकाबला जीतना होगा। उसके 4 मैच बाकी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को गुजरात जायंट्स टॉस जीतने ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन ही बना सका। दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लववहीं, जेस जोनासेन और राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए। गुजरात के लिए मेग लेनिंग और शैफाली वर्मा ने ओपनिंग की। दोनों के बीच केवल 20 रन की साझेदारी हुई और वर्मा 9 बॉल में 13 रन बना कर आउट हुई। हालांकि, लेनिंग ने कप्तानी पारी खेली और 134.15 के स्ट्राइक रेट के साथ 6 चौके और 1 छक्का लगा कर 41 गेंदों पर 55 रन बनाए ।